Entertainment News: “रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की ऑस्कर एंट्री का सच! FFI का बयान”

Oscar 2025: हाल ही ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के मेकर्स ने एक पोस्ट में दावा किया था कि उनकी फिल्म को भी भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजा गया है। इसके बाद से तगड़ा कन्फ्यूजन शुरू हो गया। लेकिन अब FFI के अध्यक्ष ने सच बताया है और कहा है कि मेकर्स ने गलत जानकारी दी है। जैसे की आप सब जानते ही है की आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल होने के बाद यह खबर आई कि रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भी ऑस्कर में भेजी जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि इसे ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट किया गया है। पर अब जो अपडेट आया है, वह फैंस का दिल तोड़ देगा।