Entertainment News: “युध्रा के पास सिर्फ 4 दिन, क्या सैफ अली खान की आने वाली फिल्म बनेगी खतरा?”

‘युध्रा’ को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है,ऐसे में सैफ अली खान की आने वाली फिल्म उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
Yudhra Box Office Collection Day 4:सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म ‘युध्रा’ थिएटर्स में आ चुकी है। फिल्म में राघव जुयाल भी हैं जिनका ‘किल’ में नेगेटिव शेड देखकर दर्शकों में एक उम्मीद थी कि वैसा ही खतरनाक रूप इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा, ऐसा हुआ भी फिल्म के सभी एक्टर्स ने कमाल का काम किया है।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग भी ली. 20 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सस्ती टिकट होने का भी फायदा मिला और फिल्म ने पहले ही दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग भी की बावजूद इसके फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई। आइए जानते हैं इसके चौथे दिन का हाल।
वीकेंड कलेक्शन
वीकेंड आते-आते फिल्म की कमाई बढ़ने के बजाय घटती चली गई. सैक्निल्कि पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने जहां पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन 1.75 करोड़ और तीसरे दिन 2.25 करोड़ का कूलेक्टिओन किया ।
‘युध्रा’ की चौथे दिन की कमाई
सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं। उनके मुताबिक फिल्म ने रात 10:40 बजे तक 75 लाख रुपये का ही बिजनेस किया है, इसी के साथ फिल्म का अब तक की कुल कमाई 9.25 crore की हो गई है ।
‘युध्रा’ के लिए चुनौती बन सकती है ‘देवारा पार्ट 1’
रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म मुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म ‘देवारा पार्ट 1’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म के पास बिना किसी बड़े कंपटीशन कमाई के लिए सिर्फ 26 सितंबर तक का टाइम है। फिल्म की कमाई पहले ही घटती दिख रही है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘युध्रा’ अपना बजट भी निकाल पाती है या नहीं।