Entertainment News: इटली से ऋतिक ने शेयर की शानदार फोटो, सबा आजाद का प्यार भरा कमेंट हुआ वायरल

War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग इटली में हो रही है. ऋतिक ने इटली से फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो बैक करके खड़े नजर आ रहे हैं. ऋतिक की इस तस्वीर को देखकर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को उन पर प्यार आ रहा है। सबा ने फोटो पर प्यारा सा कमेंट किया है।
ऋतिक की फिल्म वॉर 2 का बज लंबे समय से बना हुआ है, इस फिल्म से फैंस को ढेर सारी उम्मीदें हैं। हर कोई अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है. ताकि ऋतिक को एक बार फिर नए अवतार में देख सके।
खास है तस्वीर
ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को रिलीज होने में समय है। वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। मेकर्स ने काफी पहले ऋतिक और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) का लुक भी शेयर कर दिया था। वहीं , अब ऋतिक ने इटली से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन फिर भी फैंस ने जमकर पोस्ट को लाइक किया है।
जो तस्वीर सामने आई है, उसमें ऋतिक व्हाइट वेस्ट स्ट्रिप्ड पेंट्स में नजर आ रहे हैं। वह प्रकृति की ओर देखते हुए देखे जा सकते हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘सब कुछ अपने अंदर लेते हुए।’ इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने ‘वॉर 2’ का नाम भी लिखा, जो इस बात का इशारा करता है कि फिल्म की शूटिंग लोकेशन से ही उन्होंने तस्वीर शेयर की है।
सबा ने लुटाया प्यार
ऋतिक रोशन की इस फोटो पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट करके प्यार लुटाया है। सबा ने कमेंट किया- माई लव, वहीं कई सेलेब्स और फैंस भी फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- कबीर वापस आ गया है। एक ने लिखा- आप हमेशा की तरह शानदार लग रहे हो ऋतिक, ऋतिक की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
बता दें ऋतिक रोशन डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ एक गाना शूट कर रहे हैं। ऋतिक का एक हाल ही में वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो शूट करते नजर आए थे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 का इटली शेड्यूल 15 दिनों का होगा, जिसमें ऋतिक और कियारा आडवाणी लेक कोमो और अमाल्फी कोस्ट जैसी जगहरों पर एक रोमांटिक गाना शूट करने वाले हैं।