भूपेंद्र हुड्डा का बयान: अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर कहा—देश में प्रजातंत्र है, कोई भी बन सकता है सीएम

09_04_2023-bhupendra_singh_hooda_23380352

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहादुरगढ़ के आसौदा गांव से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही, हुड्डा ने भाजपा नेता अनिल विज की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रजातंत्र के तहत कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है।

भूपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ में कहा कि राजेंद्र सिंह जून उनके एकमात्र उम्मीदवार हैं और उन्हें सच्चा व ईमानदार मानते हैं। जनसभा में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को 6 हजार रुपये किया जाएगा और युवाओं को 2 लाख स्थायी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, हुड्डा ने किसानों के लिए एमएसपी लागू करने का भी वादा किया।

उधर, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल के दौरान बहादुरगढ़ में हुए विकास कार्यों की तरह ही अब फिर से क्षेत्र में विकास की बयार बहने वाली है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों