फरीदाबाद में ओल्ड रेलवे अंडरपास में कार जलभराव में डूबी, दो की मौत; ऑफिस से घर लौट रहे थे

फरीदाबाद में ओल्ड रेलवे अंडरपास में कार जलभराव में डूबी, दो की मौत; ऑफिस से घर लौट रहे थे

अंडरपास में कार जलभराव में डूबी

ओल्ड रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण एक कार डूब गई, जिसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रेमाश्रय शर्मा और विराज के रूप में की गई है।

दोनों ग्रेटर फरीदाबाद में रहते थे और गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करते थे। प्रेमाश्रय शर्मा बैंक के मैनेजर थे, जबकि विराज कैशियर के रूप में कार्यरत थे।

देर रात दोनों गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद अपने घर की ओर लौट रहे थे। दिनभर हुई बारिश के कारण ओल्ड रेलवे अंडरपास में काफी पानी जमा हो गया था। एहतियात के तौर पर पुलिस ने पास में एक राइडर तैनात किया था जो वाहन चालकों को अंडरपास में प्रवेश से मना कर रहा था।

देर रात एक एक्सयूवी 700 तेजी से अंडरपास की ओर बढ़ी, जबकि पुलिस का दावा है कि उन्होंने कार को अंडरपास में प्रवेश से मना किया था, लेकिन सवार नहीं माने। इसके बाद कार में पानी भरने लगा और वह डूबने लगी। तत्पश्चात, आसपास के लोग पहुंचे और पानी में उतरकर मदद की।

दोनों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे युवक को बादशाह खान नागरिक अस्पताल (BK Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी प्रयासों के बाद लोगों ने कार को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों