कोयला घोटाले में नया मोड़: सूर्यकांत तिवारी ने ACB चीफ पर लगाए धमकी के आरोप, कोर्ट में आज होगा फैसला

रायपुर: कोल लेवी मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी ने एसीबी (Anti Corruption Bureau) के चीफ अमरेश मिश्रा पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी ने दावा किया है कि मिश्रा ने उन्हें जेल अधीक्षक के चेंबर में बुलाकर उनसे बयान देने का दबाव बनाया, जिसमें उन्हें बताना था कि कोल परिवहन में हुए भ्रष्टाचार का पैसा भूपेश बघेल के पास सौम्या के जरिए पहुंचा है।
सूर्यकांत तिवारी की ओर से लगाए गए इन आरोपों की सुनवाई विशेष कोर्ट में हो चुकी है और शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट का फैसला आने वाला है। तिवारी के अधिवक्ता फैजल रिजवी के माध्यम से दाखिल किए गए आवेदन में कहा गया है कि एसीबी चीफ ने उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
सूर्यकांत ने आवेदन में कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से एसीबी चीफ नियमित रूप से जेल परिसर में आ रहे हैं और उन पर भ्रष्टाचार में भूपेश बघेल का नाम लेने का दबाव बना रहे हैं। तिवारी ने खुद और अपने परिवार के लिए खतरे की शिकायत भी दर्ज कराई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में विधायक देवेन्द्र यादव से मुलाकात की लेकिन सूर्यकांत तिवारी से मिलने का अवसर नहीं मिला। बघेल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने की योजना बना रहे हैं।