गणेश चतुर्थी पर वाहन बिक्री में उछाल, 30 करोड़ तक का कारोबार होने की उम्मीद

गणेश चतुर्थी के अवसर पर वाहन बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। अनुमान है कि इस त्योहारी सीजन में लगभग 30 करोड़ रुपये के वाहन बिक सकते हैं। शहर के शो-रूम्स को खास तौर पर सजाया गया है, जहां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें नगद छूट से लेकर एक्सचेंज ऑफर और जीरो डाउन पेमेंट जैसी स्कीम्स शामिल हैं।
कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी की बढ़ती मांग
वाहन बाजार में इस समय सबसे ज्यादा मांग कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी की है। 70% से अधिक बुकिंग इन्हीं मॉडल्स की हो रही है, जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही आकर्षक फाइनेंस योजनाओं ने भी बिक्री में बढ़ोतरी की है।
टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग
125 सीसी टू-व्हीलर और 110 सीसी स्कूटियों के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की भी भारी डिमांड हो रही है। शहर में 20 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शो-रूम्स ने पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया है।