मलाइका अरोड़ा के पिता का अंतिम संस्कार, अर्जुन कपूर बने सहारा, कई सितारे रहे मौजूद

12_09_2024-malaika_arora_father_funeral__23795635_m

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता के निधन के बाद 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज श्मशान भूमि में हुआ। मलाइका के इस मुश्किल समय में अर्जुन कपूर और सलमान खान का परिवार उनका सहारा बने। करीना कपूर, करिश्मा कपूर और फराह खान जैसे कई सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

 

पुलिस कर रही सुसाइड की जांच

अनिल मेहता की मौत आत्महत्या की आशंका के कारण बांद्रा पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि सुसाइड वाले दिन उन्होंने अपनी बेटियों मलाइका और अमृता फोन पर बात कर अपनी थकान जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *