UP NEWS: कुशीनगर के। तमकुहीराज कस्बे मे ईलाज के दौरान प्रसुता की मौत; परिजनों ने एएनएम के खिलाफ किया केश दर्ज
तमकुहीराज कस्बे में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सेवानिवृत्त एएनएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए आशा कर्मी नीलिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
सेवरही थाना क्षेत्र के तिवारीपट्टी निवासी राजदेव गोंड की पत्नी गोल्डी (19) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात महिला को प्रसव पीड़ा होने पर तमकुहीराज कस्बे के वार्ड नंबर-12 में स्थित सेवानिवृत्त एएनएम राधिका देवी के अस्पताल पर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। इसके बाद पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर तमकुहीराज अमित शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त एएनएम राधिका देवी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। तमकुहीराज सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि जांच के दौरान आशाकर्मी नीलिमा सिंह की भी भूमिका संदिग्ध मिली है। आशा कर्मी को नोटिस जारी कर कोड बाधित किया गया है।