डबवाली से आदित्य चौटाला को INLD-BSP गठबंधन ने दिया टिकट
Niharika Tyagi September 12, 2024
डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के पुत्र रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से और आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (SC) से सूरजभान नारा को भी टिकट दिया गया है।
जुलाई में गठबंधन ने 53-37 सीटों पर समझौता
बसपा और इनेलो के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था, जिसमें यह तय हुआ था कि बसपा 90 में से 37 सीटों पर और इनेलो 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।