छठ-दीवाली के लिए स्पेशल ट्रेनें: दिल्ली से बिहार तक घर जाना अब होगा आसान!

दिल्ली से बिहार तक घर जाना अब होगा आसान
त्योहारों के दौरान पूर्व दिशा की ट्रेनों में टिकट की उपलब्धता की समस्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें मालदा टाउन और भागलपुर के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।
मालदा टाउन से विशेष ट्रेन 12 सितंबर से 28 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार और रविवार को सुबह 7:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में, नई दिल्ली से 13 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार और सोमवार को सुबह 10:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का मार्ग न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, क्यूल, लक्खीसराय, बड़हिया, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।
भागलपुर से यह विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से 11 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को सुबह 10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का मार्ग सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, क्यूल, लक्खीसराय, बड़हिया, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर होगा।