भाजपा को बड़ा झटका: देवेंद्र कादियान का टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा

देवेंद्र कादियान का टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा
विधानसभा चुनावों से पहले गन्नौर में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा। टिकट कटने की खबर से नाराज देवेंद्र कादियान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी को अलविदा कहा।
देवेंद्र कादियान, जो भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ने भाजपा नेता पर टिकट खरीदने के आरोप लगाए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। वे 12 सितंबर को सुबह 10 बजे अनाज मंडी में एक जनसभा आयोजित करेंगे, उसके बाद वे अपना नामांकन भरेंगे।