KBC 16: अमिताभ बच्चन ने की तीन शिफ्टों में काम करने की बात, साझा किया पिता हरिवंश राय बच्चन का किस्सा

क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत गणपति उत्सव और अमिताभ बच्चन की प्रार्थना से होती है। शो में गुजरात की होममेकर सुमित्रा दिनेश कपाडे हॉटसीट पर पहुंचती हैं। इस दौरान सुमित्रा के पति की बातों से जुड़ी चर्चा में अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया, जब वे एक दिन में तीन शिफ्टों में काम करते थे।
सुमित्रा के पति को बिग बी की सलाह
सुमित्रा ने बताया कि उनके पति फिल्मों में ज्यादा रुचि नहीं रखते, जिस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई साब, थोड़ा पिक्चर देखने जाइये। जो आपसे बात कर रहा है, वो भी पिक्चर में काम करता है।”
लोन चुकाने की सुमित्रा की इच्छा
सुमित्रा के पति ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं, और उन पर घर का लोन भी है। उन्होंने बताया कि घर का सपना पूरा करने के बाद लोन चुकाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसी केबीसी के मंच से वे अपने पति का बोझ कम करने की उम्मीद रखती हैं।
तीन शिफ्टों में काम करने की कहानी
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन 6 बजे तक तीन शिफ्टों में काम करते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जहां उन्होंने भी अपने पिता की तरह पैसे कमाने की मजबूरी को समझा।