भारत आदिवासी पार्टी में बड़ा संकट, 8 नेताओं की बगावत के बाद निष्कासन

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारत आदिवासी पार्टी (BAP) में बड़ी फूट की खबर आई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 8 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता पार्टी से अलग होकर नया संगठन बनाने की योजना में थे।
निलंबित नेता और आरोप
निलंबित होने वाले नेताओं में मणिलाल गरासिया, दिनेश डाबी, राकेश डिंडोर, मुकेश राणा, राजू राणा, नारायण बामणिया, पवन बुझ और तेजकरण मईडा शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हुए, नए संगठन का निर्माण करने की कोशिश की और अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
नाम को लेकर विवाद
भारत आदिवासी पार्टी में विवाद का मुख्य कारण अलग प्रदेश की मांग को लेकर भी है। जहां पार्टी के सांसद राजकुमार रोत और अन्य पदाधिकारी “भील प्रदेश” की मांग कर रहे हैं, वहीं निलंबित पदाधिकारी “जांबूखंड प्रदेश” नाम की मांग उठा रहे थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी तकरार जारी थी।