क्या ऋतिक रोशन ने तलाक के बाद एक्स वाइफ को दिए थे 400 करोड़? जानें सच

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ लाइमलाइट का हिस्सा रही है। लेकिन ऋतिक की लाइफ पर सबसे ज्यादा गॉसिप और रूमर्स तब बने थे, जब उनका सुजैन खान के साथ तलाक हुआ था। ऋतिक और सुजैन के तलाक के साथ ही एक खबर आई थी कि एक्टर की एक्स वाइफ ने एलिमनी में 400 करोड़ रुपए एलिमनी मांगी है।
सुजैन खान के 400 करोड़ एलिमनी मांगने की खबर ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया था। लोगों ने सुजैन खान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था, तब ऋतिक रोशन ने सामने आकर एक्स वाइफ को सपोर्ट किया था। ऋतिक रोशन ने उस दौरान ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा था- ‘मनगढ़ंत समाचार लेख, मेरे लव्ड वन्स को नीचा दिखाना। मेरे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है’।
क्या ऋतिक रोशन ने 400 करोड़ की एलिमनी दी थी?
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का साल 2014 में तलाक कंफर्म हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक कंफर्म होने के बाद ऋतिक रोशन के वकील ने स्टेटमेंट दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि सुजैन खान ने एलिमनी में एक्टर से कुछ भी नहीं लिया है और दोनों का तलाक बहुत ही आराम से हुआ है।
ऋतिक रोशन के वकील का कहना था कि दोनों ने बहुत समझदारी से अपनी लाइफ को लेकर फैसला किया है। और दोनों अपने बेटों की को-पैरेंटिंग करेंगे। हालांकि ऋतिक रोशन या सुजैन खान में से किसी ने भी खुद इसपर कभी बात नहीं की थी।