प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’

ananya_pande_06_09_2024_1280_720

अनन्या पांडे की वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद लग रहा था कि इस सीरीज को ‘एमिली इन पेरिस’ स्टाइल में शूट किया गया होगा. साउथ दिल्ली की अमीर लड़की जब मुंबई आकर स्ट्रगल करती है, तो क्या होता है? ये कहानी थोड़ी बहुत तो अमेरिका की रहने वाली एमिली फ्रांस जैसे शहर में जाकर क्या स्ट्रगल करती है, इस प्लॉट से मेल खाती है. इस सीरीज के 4 एपिसोड मैंने अनन्या पांडे के इंटरव्यू के दौरान देख लिए थे और वो एपिसोड देखने के बाद आगे क्या होने वाला है? ये जानने के लिए बेहद उत्सुक भी थी. जब सीरीज स्ट्रीम हुई तब मैंने बाकी बचे 4 एपिसोड भी देख डाले और इस सीरीज ने मुझे आखिर तक निराश नहीं किया. अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’, ‘एमिली इन पेरिस’ से कई गुना अच्छी, लॉजिकल और एंटरटेनिंग है.

कहानी

बेला यानी ‘बे’. मां की गोद से पति की बाहों में शिफ्ट होना और फिर पति के पैसों पर आगे की जिंदगी आराम से बिताना, ये फ्यूचर बे की मां (मिनी माथुर) अपनी बेटी के लिए तय करती हैं. लेकिन ये पूरी प्लानिंग तब फेल हो जाती है जब बे, उसे वक्त न देने वाले पति अगस्त्य (विहान समत) को धोखा देती है. प्रिंस (वरुण सूद) के साथ उनका रोमांस अगस्त्य रंगे हाथों पकड़ लेता है और फिर क्या, दिल्ली की ‘बे’ मुंबई की ‘बाई’ बन जाती है, अब ‘बाई’ से ‘बहन-कोड’ की ट्रेंड सेटर बनने का बेला का सफर जानने के लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘कॉल मी बे’ देखनी होगी.

जानें कैसी है ये सीरीज

‘कॉल मी बे’ वो टिपिकल सीरीज नहीं है, जो सभी ऑडियंस को पसंद आए. एक तरफ कॉमेडी के साथ ही सही लेकिन ये सीरीज कुछ स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देती है. लेकिन साथ-साथ रिलेशनशिप की तरफ देखने का इस सीरीज का तरीका थोड़ा ज्यादा ही कैजुअल है. हालांकि इसमें जो दिखाया गया है वो गलत नहीं है. लेकिन कितना भी फॉरेन कंटेंट क्यों न देखूं, मैं चट मंगनी, पट तलाक, फिर अफेयर और फिर फ्लिंग, इस तरह के पल में बदलने वाले रिश्तों से अब भी फैमिलियर नहीं हो पाई हूं. अगर आप भी मेरी तरह सोचते हैं, तो इस सीरीज में दिखाई गई ये बात आपको खटक सकती हैं. लेकिन कुछ नया देखना है, तो आप अनन्या पांडे की ये वेब सीरीज देख सकते हैं. आप निराश नहीं होंगे.

निर्देशन और राइटिंग

इशिता मोइत्रा इस सीरीज की क्रिएटर हैं और इस सीरीज की कहानी पर भी उन्होंने काम किया है. कॉलिन डी कुन्हा इसके डायरेक्टर हैं. बतौर डायरेक्टर ये उनका पहला इंडेपेंडेंट प्रोजेक्ट है. इशिता के विजन को कॉलिन पूरा न्याय देते हैं. उनके निर्देशन में एक तरह की फ्रेशनेस है. इशिता और कॉलिन ने मिलकर एक ऐसी दुनिया हमारे सामने पेश की है, भले ही ये दुनिया हमारी न हो, लेकिन इसमें शामिल लोगों की जिंदगी में झांकने में हमें मजा जरूर आता है. इस सीरीज का अंदाज थोड़ा जोया अख्तर की ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ या फिर ‘दिल धड़कने दो’ जैसा है, जहां अमीरों की मजबूरी दिखाई गई है.

कॉलिन की ‘कॉल मी बे’ एंगेजिंग है, हर एपिसोड एक ऐसे हाई पॉइंट पर खत्म होता है कि आप तुरंत नेक्स्ट एपिसोड देखना चाहते हैं. ‘किसिंग बूथ’, ‘एमिली इन पेरिस’, ‘फॉर यू’, ‘ओनली यू’ ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसी कई मशहूर सीरीज हैं, जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और पूरी दुनिया में इन्हें देखा जाता है. कुछ इंग्लिश में बनी हैं तो कुछ स्पेनिश में हैं. ये उस स्टाइल की सीरीज हैं जो 18 से 30 के एज ग्रुप की ऑडियंस को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करेंगी, ये ऑडियंस इस सीरीज को खूब एंजॉय करेगी. कॉलिन ने अनन्या को साथ लेकर एक ऐसी सीरीज बनाई है जो ग्लोबल ऑडियंस को भी इस कंटेंट की तरफ आकर्षित कर सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *