राजस्थान में सेक्सटॉर्शन रैकेट का पर्दाफाश, 18 साइबर ठग गिरफ्तार

राजस्थान के मेवात क्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन ‘एंटीवायरस’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं समेत 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने हरियाणा के एक डॉक्टर को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर 1.34 करोड़ रुपये ठगे थे। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने डॉक्टर को लड़की के सुसाइड की कहानी सुनाई और उसे चिता का फोटो भेजा, जिससे डॉक्टर घबरा गया और लोन लेकर ठगों को पैसे दे दिए।
हिसार पुलिस ने 60 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देकर ठगों को पकड़ा और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।