अबूझमाड़ में NIA का बड़ा ऑपरेशन, चार नक्सली गिरफ्तार, 35 संदिग्धों की सूची में नाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में छापेमारी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन पर नक्सली संगठन को रसद और सामग्री सहायता पहुंचाने का आरोप है। छापेमारी के दौरान 35 अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।
मार्च 2023 में हुई सड़क नाकाबंदी के मामले में की गई इस कार्रवाई में संगठन के कई अन्य सदस्यों पर भी नजर है।