हाईबॉक्स ऐप के ठग वियतनाम के, पुलिस खातों की कर रही जांच

हाईबॉक्स ऐप बनाने वाले ठग
हाईबॉक्स में निवेश कर ठगी करने वाले ठग वियतनाम के रहने वाले हैं। आईएफएसओ को जांच से पता चला है की वियतनाम के रहने वाले दो ठग ने यह एप बनाया था। पहले दिल्ली पुलिस को चाइनीज नागरिक पर इस ठगी की वारदात में शामिल होने का शक था।
पुलिस इसके मनी ट्रेल का पता लगाने में जुटी हुई है की किस किस खाते में पैसे गए। कहां कहां के खाते हैं और ये किन किन लोगों के नाम पर खुले हुए हैं। विदेश के खातों में पैसे जाने की संभावना है।