तीजा पर बहन को लेने जा रहे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन फरार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तीज पर्व के अवसर पर बहन को ससुराल से लाने जा रहे दो सगे भाइयों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी के कोडोहरदी मोड़ पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार गजेंद्र ध्रुव और दयालु ध्रुव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों युवक धमतरी जिले के नगरी के निवासी थे और तीज पर्व के लिए अपनी बहन को लेने जा रहे थे। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया, और पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
इस दुखद घटना ने मृतकों के परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।