यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कटऑफ हाई जा सकती है

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पिछले साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2024 को खत्म हुई है. उसके बाद से ही लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए कठिन स्तर की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस साल 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है . उस पर दर्ज होने वाली आपत्तियों के आधार पर ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सिंगापुर और न्यूजीलैंड जैसे दुनिया भर के 110 देशों की कुल जनसंख्या के बराबर थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 15,48,969 महिलाएं थीं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए राज्य के सभी 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से फरवरी में परीक्षा रद्द हो गई थी.