SHO की फेयरवेल पार्टी में डांस करते हुए कांस्टेबल की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

SHO की फेयरवेल पार्टी में डांस करते हुए कांस्टेबल की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

डांस करते हुए कांस्टेबल की मौत

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की ड्यूटी पर ही मौत हो गई| डॉक्टरों ने कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है| इस घटना के दौरान हेड कांस्टेबल रवि कुमार रूपनगर थाने में तैनात थे| बुधवार शाम थाने में फेयरवेल पार्टी चल थी बताया जा रहा है कि उसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और अचानक से हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई|

साथी उन्हें नजदीकी अस्पताल में भी लेकर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|रवि का डांस करते का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इसके कुछ देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था|ये फेयरवल पार्टी रूनगर थाने में आयोजित की गई थी|

डांस करते-करते हुई मौत

पुलिसकर्मी की नौकरी अन्य नौकरियों से थोड़ी मुश्किल और जिम्मेदारियों से भरी हुई होती है| ऐसे में पार्टी और एंज्वायमेंट के लिए ज्यादा समय नहीं होता है| बिजी जिंदगी से समय निकालकर मृतक कांस्टेबल एक फेयरवेल पार्टी में शामिल होने के लिए गए हुए थे| चिंताओं से मुक्त होकर वो बिल्कुल मस्तमौला होकर डांस कर रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द उठा और वो नीचे गिर पड़े, उन्हें बिना देरी करते हुए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| किसी को नहीं पता था कि ये रवि का आखिरी दिन है|रवि के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है|

फेयरवेल पार्टी किसके लिए आयोजित की गई थी?

दिल्ली पुलिस के ही एसएचओ का ट्रांसफर किया गया था| उनके ट्रांसफर को लेकर एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था| कांस्टेबल रवि भी उसी पार्टी में गए हुए थे, जहां उन्होंने जमकर डांस किया और डांस करने के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई|वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, 2010 में उनका चयन दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद पर हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों