Bihar News: थाने पर चढ़े शराब माफिया ने किया भारी उपद्रव, रोड़ेबाजी के बाद कई पर मामला दर्ज

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाने पर शराब तस्करों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले का वीडियो भी वायरल हुआ है। सैकड़ों की संख्या में जुटे हुए ग्रामीणों ने थाने के गेट पर पहुंच पत्थर फेंका और जमकर रोड़ेबाजी की।
उसके बाद पुलिस वहां से भागी। तब तस्करों और उसके समर्थकों ने दो किमी पीछा कर थाने पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी करने के दौरान पुलिस ने थाने में मेन गेट को बंद कर दिया और थाने के मेन गेट को तोड़ने का किया प्रयास किया गया।
शराब के तस्करों ने अंदर घुसने का प्रयास किया। वहीं, इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के कई टीम और वरीय अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है।
मामले को लेकर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि होली पर्व को लेकर शराब माफिया के खिलाफ में अभियान चलाई जा रही थी। इसी दौरान शराब धंधेबाज लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर सैकड़ों की संख्या में जुटकर हमला किया।
मामले की गंभीरता को देख पुलिस की अन्य टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है। थाने में सभी प्रवेश करना चाहते हैं। गेट बंद होने से कोई अन्दर नहीं आ सका है। मामले में थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर जजुआर के शराब तस्कर के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।