Happy Birthday: पत्नी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई नहीं दी, मिली ऐसी सजा कि बिहार की यह खबर बन गई सबक

Happy Birthday: पत्नी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई नहीं दी, मिली ऐसी सजा कि बिहार की यह खबर बन गई सबक

Ranbir Kapoor Announces New Lifestyle Brand 'ARKS' On His Birthday

मामला परिवार का है, इसलिए पहचान नहीं दे रहे हैं। इतना बता रहे हैं कि यह खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। थाना क्षेत्र है अहियापुर। प्रमाण है मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल। अस्पताल में एक युवक इलाज के लिए भर्ती हुआ। सिर फटा था। उंगली में फ्रैक्चर। वजह पूछी गई तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तो दी, लेकिन पारिवारिक मामला बताते हुए पहचान छिपाने की गुजारिश की।

जानिए, पति ने क्या सुनाई कहानी
दो दिन पूर्व जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर नहीं देने के गुस्से में पति के सिर पर डंडा चला दिया। सिर तो फूटा ही, अगला वार बचाने के चक्कर में हाथ ही उंगलीमें भी फ्रैक्चर हो गया। जख्मी पति ने बताया कि पत्नी ने उम्मीद लगा रखी थी वह उसके बर्थ डे पर सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर बर्थडे विश करेगा।  पति यह बात भूल गया। बताया जा रहा है इससे गुस्से में नाराज पत्नी ने पति की पिटाई कर दी।
‘बहन को बधाई दी, पत्नी को भूल गए’
यह गुस्सा इसलिए भी था, क्योंकि महिला के पति ने दो दिन पहले अपनी बहन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल कर उसे विश किया था। उसे परिवार और दोस्तों ने खूब लाइक और शेयर किया था। उसके बाद पत्नी के अपने जन्मदिन पर भी पति को ऐसा करने के लिए कहा था। पति ऐसा करने में भूल गया तो पत्नी ने पहले जोरदार बहस की और फिर बात हाथापाई तक जा पहुंची। बात इस तरह बढ़ी कि पत्नी ने बगल में रखे डंडे को उठा कर पति के सिर पर दे मारा। इससे वह घायल हो गया। दूसरे वार में सिर बचाने के लिए उसने हाथ लगाई तो एक हाथ की अंगुली भी फ्रैक्चर हो गई।

घायल हुए पति का एसकेएमसीएच में डॉक्टरों ने इलाज किया हालांकि जख्म गहरा नहीं था और इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेडिकल कॉलेज पुलिस आउटपोस्ट इंचार्ज गौतम कुमार ने बताया कि एक युवक सिर में चोट की वजह से भर्ती कराया गया था। उंगली में भी फ्रैक्चर था। इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीड़ित ने इस संबंध में कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया है। उसने इसे पारिवारिक विवाद बताकर कागजी प्रक्रिया से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *