टीएस सिंह देव ने अमित शाह के कांग्रेस से पूछे 10 सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर कोई देश के खिलाफ है, तो आपने…’

टीएस सिंह देव ने अमित शाह के कांग्रेस से पूछे 10 सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर कोई देश के खिलाफ है, तो आपने…’

Chhattisgarh News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के साथ गठबंधन किया. इस गठबंधन की घोषणा पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने अमित शाह पर पलटवार किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीएस सिंह देव ने कहा, “चुनाव आ गया है, अब अमित शाह जी ऐसी कुछ बातें बोलेंगे. वे गृह मंत्री हैं. अगर देश के खिलाफ कोई है तो क्या उन्होंने कोई कार्रवाई शुरू की? देश के खिलाफ होने की बात कह रहे हैं यह बड़ी बात है. गृह मंत्री होने के नाते कह रहे हैं. उन्होंने कार्रवाई का क ख ग घ भी शुरू किया है क्या, फिर उन्हें ऐसी गैर-ज़िम्मेदाराना बातें नहीं करनी चाहिए.”

दो झंडे के सवाल पर यह बोले टीएस सिंह देव
वहीं,अमित शाह ने जो 10 सवाल किए हैं उनमें से एक यह पूछा है कि क्या कांग्रेस  ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? इस पर टीएस सिंह देव ने कहा, ”अनुच्छेद 370 था तो कश्मीर में झंडा था. आपके संविधान में ही थे. जिस संविधान का एक हिस्सा अमित शाह भी हैं. उसके प्रतिनिधि हैं. जब जैसा था, था और अब नहीं है. देश के संविधान में तो उनकी (बीजेपी) आस्था है नहीं शायद. देश का दो झंडे कभी नहीं था.”

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी और इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा की गई. यह गठबंधन 90 सीटों के लिए किया गया है. दोनों पार्टियां मिलकर जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेंगी.

अमित शाह ने पूछा था यह सवाल
इस राजनीतिक गठजोड़ की घोषणा के बाद अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ बातचीत कर फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों