Damoh News: चोरी की बिजली से बन रहे थे परांठे और रोटियां, बिजली विभाग ने मारा छापा, हीटर जब्त

दमोह शहर से लगे विभिन्न गांव में चोरी की बिजली जलाई जाती है। बुधवार दोपहर जब बिजली विभाग कार्रवाई करने पहुंचा तो चोरी की बिजली से खाना बनाया जा रहा था। कहीं परांठे तो कहीa रोटियां सिक रही थीं।
अधिकारियों ने कार्रवाई कर हीटर जब्त किए और बिजली चोरों पर मामला दर्ज किया। कार्रवाई के बाद बिजली चोरों में हड़कंप है, लेकिन वह कुछ दिन बाद फिर इसी प्रकार से बिजली चोरी करने लगते हैं।
बिजली विभाग द्वारा दमोह दक्षिण संभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वितरण केंद्र के गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया है। कार्यपालन अभियंता एमएल साहू के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता सरिता रावत के नेतृत्व में टीम तैयार कर ग्रामीण वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वारी, हिनौती, अथाई, बरपटी और अन्य गांव में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान अनेक घरों में अवैध रूप से बिजली की चोरी से हीटर पर खाना पकाया जा रहा है।
विधुत विभाग की टीम द्वारा मौके से एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी की बिजली से चलने वाले हीटरों को जब्त करते हुए पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किया गया। इस दौरान कई उपभोक्ता अपने घरों से हीटरों को हटाने में लग गये। जब टीम पहुंची तो एक जगह आलू के परांठे बनकर तैयार रखे थे और एक जगह रोटी के साथ सब्जी बनकर तैयार हो रही थी।
कनिष्ठ अभियंता सरिता यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी गांव से अनावश्यक लोड बढ़ने, केबिल जलने, ट्रांसफार्मर खराब होने तथा डीओ गिरने की लगातार शिकायतें आ रही थीं। कार्यपालन अभियंता के निर्देशन में विशेष टीम तैयार कर इन गांव में चेकिंग कराई गई।
हकीकत जानने के लिए मौके पर जाकर मुआयना किया गया तो बिजली चोरी सामने आई। जिन घरों में बिजली चोरी पाई गई वहां विधुत चोरी की धारा 135 के तहत प्रकरण बनाकर जप्ती की कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कनिष्ठ अभियंता सरिता रावत, प्रदीप श्याम पटैल, रामलखन कुशवाहा की मौजूदगी रही।