दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ा, जानिए कारण!
स्वास्थ्य कारणों से दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा शो
‘बिग बॉस 12’ की विनर और ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अचानक एग्ज़िट ले लिया है। उन्होंने इस साल छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन अब फैंस उनके शो छोड़ने से निराश हैं।
हाथ में चोट के कारण लिया ब्रेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण शो से बाहर हुई हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका के हाथ में पुरानी चोट के कारण तेज दर्द हो रहा था। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, जिससे उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के मौजूदा कंटेस्टेंट
शो में पहले चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन हुआ था, जिनकी जगह आयशा जुल्का वाइल्डकार्ड एंट्री से आईं। फिर अभिजीत सावंत भी बाहर हो गए। इस समय शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह और फैसल शेख कंटेस्टेंट के रूप में मौजूद हैं।