Bhool Chuk Maaf Teaser:राजकुमार और वामिका की शादी में नया बवाल मचने वाला है

18_02_2025-bhool_chuk_maaf_teaser__1_23886458

इस साल फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर फिल्में बनाई जा रही हैं और कुछ तो बनकर तैयार हैं। एक्शन, ड्रामा, हॉरर से लेकर कॉमेडी से ऑडियंस के एंटरटेनमेंट का सारा इंतजाम हो चुका है। दिनेश विजान जनता के लिए एक और नई फिल्म के लेकर आ गए है जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म का टाइटल है ‘भूल चूक माफ’। इसके नाम से ही लग रहा है कि फिल्म कई सारी भूल के साथ मस्ती होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं।

 

कैसा है भूल चूक माफ का पहला लुक?

टीजर की शुरुआत शादी की तारीख तय करने से होती है। फिल्म में इस बार राजकुमार और वामिका की शादी में नया बवाल मचने वाला है। जैसे ही शादी की तारीख पक्की होती है, वैसे ही परिवार शादी की रस्में भी शुरू कर देते हैं।

मगर कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब मूवी का दूल्हा हल्दी की रस्म से आगे ही नहीं बढ़ पाता है। हो सकता है आपको ये पढ़कर अजीब लगे मगर टीजर देखने के बाद आपको कई सवालों के जवाब सामने आने लगेंगे। ये फिल्म टाइम-लूप के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

वामिका गब्बी से शादी कर पाएंगे राजकुमार राव?

फिल्म की कहानी देखने में तो काफी सिंपल लगती है मगर टाइम-लूप के सब्जेक्ट में उलझी ये शादी क्या नया कमाल दिखाएगी ये तो वक्त ही बताएगा। मगर मडोक फिल्म्स का पिछली कुछ मूवीज को देखकर फैंस की उनके बैनर तले बनने वाली फिल्मों से उम्मीद काफी बढ़ गई है।

अब देखना है भूल चूक माफ में हमारा हीरो हल्दी से मंडप का सफर कैसे तय करता है। राजकुमार की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो उनको ज्यादातर शादी के इर्द-गिर्द घूमते देखा जा रहा है अब देखना वो इस बार क्या नया परोसते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

बनारस की गलियों में दिखाए जाने वाली इस रोमांटिक फिल्म के निर्देशक हैं करन शर्मा हैं। फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मडोक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। भूल चूक माफ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, दिन हैं उन्तीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को थिएटर्स में, तब तर भूल चूक माफ हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *