Ghaziabad News: इंदिरापुरम की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 234

Ghaziabad News: इंदिरापुरम की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 234

साहिबाबाद। हवा के थमते ही एक ओर मौसम में जहां गर्मी बढ़ी, वहीं एक्यूआई भी बढ़ा। गत सप्ताह से सामान्य व संतोषजनक श्रेणी में चल रही शहर की हवा मंगलवार को खराब श्रेणी में पहुंच गई।

वहीं इंदिरापुरम की हवा बेहद जहरीली और सांस लेने लायक नहीं रही। सीपीसीबी की साइट पर शाम पांच बजे यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 234 दर्ज किया गया।

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारियों का कहना है कि हवा की रफ्तार थमने पर एक्यूआई और बढ़ सकता है। ऐसे में शहर में निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि हवा को अत्यधिक जहरीला होने से बचाया जा सके।

सोमवार की शाम जनपद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 दर्ज किया गया था। वहीं मंगलवार को 23 अंक की बढ़ोतरी के साथ 195 दर्ज किया गया।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि सीपीसीबी की ओर से अगले दो दिन में दिल्ली एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ने का अंदेशा जताया गया है। ऐसे में लोगों को खुद भी सचेत रहने की जरूरत है।

इनसेट
चारों स्टेशनों का एक्यूआई
इंदिरापुरम- 234

लोनी- 216
संजयनगर- 137

वसुंधरा- 192

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों