कोबरा से खेलना पड़ा भारी, सांप के डसने से युवक की दर्दनाक मौत
मधुबनी में खौफनाक हादसा: जहरीले कोबरा से खेलना पड़ा भारी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय इंदल यादव नामक युवक ने जहरीले कोबरा सांप को पकड़ा और गले में लपेटकर पूरे गांव में घूमता रहा। इस दौरान वह लोगों को सांप दिखाने के चक्कर में लापरवाह हो गया और कोबरा ने उसे डस लिया। बावजूद इसके, युवक बेफिक्र होकर लोगों को सांप दिखाता रहा।
लोग बने रहे दर्शक, किसी ने नहीं दी मदद
हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद लोग केवल वीडियो बनाते रहे और सवाल पूछते रहे, लेकिन किसी ने भी युवक को तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह नहीं दी। समय बीतता गया और जहर का असर तेज होता गया। कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी, फिर भी किसी ने उसकी मदद नहीं की।
कोबरा को डिब्बे में किया बंद, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
हालांकि, जब युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई, तो उसने किसी तरह कोबरा को गले से निकालकर एक डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले जाने के लिए आगे आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जहर शरीर में पूरी तरह फैल चुका था और अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मानसिक रूप से कमजोर था युवक
स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने घटना की पुष्टि की है। बताया गया कि इंदल यादव मानसिक रूप से कमजोर था और पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका था। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अविवाहित था।