चोरों के इस कांड के कारण मेट्रो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए…..

cff4731a-5f91-11ed-a886-4f0eae2e705f_1667931710410_1703426595758

दिल्‍ली मेट्रो को देश की राजधानी की लाइफलाइन माना जाता है. जब भी किसी रूट पर तकनीकी खराबी आती है तो इसका सबसे ज्‍यादा खामियाजा मेट्रो के मुसाफिरों को ही भुगतना पड़ता है. शनिवार सुबह से दिल्‍ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला से न्‍यूज बस अड्डा) पर ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित है. इस रूट में ट्रेनें बेहद धीती गति से चल रही हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि आधी रात को इस मेट्रो रूट पर चोरों ने हमला किया. चोरों के एक गैंग ने मेट्रो रूट की तारों को काटने का प्रयास किया. यह वारदात दिलशाद गार्डन और शाहदरा मेट्रो स्‍टेशन के बीच हुई.

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.’’ डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस रूट पर सुबह-सुबह केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचा. जिसके कारण सेवा शुरू होने से लेकर अब तक दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से चल रही हैं.’’

आखिरी ट्रेन जाने के बाद होगा मरम्मत कार्य
उन्होंने कहा कि चूंकि सेवा समय के दौरान मरम्मत कार्य करने से रेड लाइन पर परिचालन रोकना पड़ता, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए दिन के समय दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशनों के बीच ट्रेन को सीमित रफ्तार से संचालित किया जाएगा. दयाल ने कहा कि आखिरी ट्रेन के चले जाने के बाद मरम्मत कार्य किया जाएगा. चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त हुए तारों को बदलने के लिए ट्रैक तक पहुंच प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन और ट्रेन के अंदर ऐलान कर यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों