रायपुर में जन्माष्टमी पर दही हांडी का भव्य आयोजन, 7.51 लाख रुपये की इनामी राशि के लिए मंडलियों में होगी कड़ी टक्कर

रायपुर। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस साल गुढ़ियारी में आयोजित होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता प्रदेश की सबसे बड़ी इनामी राशि के लिए चर्चित हो रही है। विजेता मंडली को 7.51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के अलावा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, और ओडिशा से भी मंडलियां हिस्सा लेंगी।
आयोजन समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल और सहसंयोजक हेमेंद्र साहू ने बताया कि यह आयोजन 27 अगस्त को गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और प्रदेश की लोकप्रिय गायिकाएं गरिमा और स्वर्णा दिवाकर भी अपनी प्रस्तुति देंगी। ओडिशा का पारंपरिक घंटा बाजा और ग्रीस युक्त खंभे पर मटकी फोड़ने का प्रदर्शन इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण होंगे।