जब फिल्मों से दूरी बनाई, तो बने डीजे और खलनायक के रूप में किया करियर का नया आगाज, बनें ‘लॉर्ड बॉबी

जब फिल्मों से दूरी बनाई, तो बने डीजे और खलनायक के रूप में किया करियर का नया आगाज, बनें ‘लॉर्ड बॉबी

बॉबी देओल के बारे में सोचते ही हमारे सामने अभिनेता के दो तरह के किरदार सामने आते हैं। पहली झलक में फैंस को उनकी पहली फिल्म बरसात (1995) में उनकी डिंपल वाली मुस्कान और लंबे घुंघराले बाल याद आ जाते हैं, जिसमें उनके आकर्षण और अभिनय ने लाखों दिलों को जीत लिया और उन्हें रातों-रात मशहूर बना दिया। उस समय बॉबी देओल के रोमांटिक हीरो के रूप में पहचाने गए।

वहीं दूसरा रूप बॉबी का खलनायकी का है, जो उनके करियर की दूसरी पारी भी है। एनिमल में उन्होंने अपने दूसरे रूप से भी दर्शकों को हैरान कर दिया था। कई काम करने से लेकर, नायक और सहायक भूमिकाएं निभाने तक, स्टारडम से लेकर पतन तक और फिर सफल वापसी तक, बॉबी देओल का इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक लंबा सफर रहा है। आज अभिनेता 56 वर्ष के हो गए हैं, चलिए इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें

बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ था। बॉबी सबसे पहले ‘धर्मवीर’ फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ थी। जोकि 1995 में रिलीज हुई थी। बॉबी को ‘बरसात’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।

बॉबी ने अपने करियर में ‘बरसात’, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, और ‘अजनबी’ जैसी फिल्में की हैं। बॉबी को ‘हमराज’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था, लेकिन कुछ सालों बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉबी ने अपना करियर शुरू करने के एक साल बाद ही तान्या से शादी कर ली थी। तान्या बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं। मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी सपोर्ट किया था।

बॉबी की लाइफ में वो फेज भी आया था, जब उनके पास दस सालों तक काम नहीं था। हताशा और निराशा में डूबे बॉबी को रेस-3 में सलमान ने जब ब्रेक दिया था। एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा था मैं हार चुका था, लेकिन मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। हालांकि इतने सालों में बॉबी कभी किसी से काम मांगने नहीं गए। 2016 में बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे तक बन गए थे।

सलमान खान की फिल्म रेस 3 के बाद बॉबी की किस्मत थोड़ी पलटी, लेकिन वेब सीरीज आश्रम ने तो उनके करियर में चार चांद लगा दिए। बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग ने इस वेब सीरीज में जान फूंक दी और लोगों के बीच यह सीरीज बहुत मशहूर हो गई। इसमें उन्होंने एक आध्यात्मिक बाबा का किरदार निभाया है। पहली सीरीज की सफलता के बाद इसके तीन सीजन भी रिलीज किए गए।

‘आश्रम’ से खलनायक के तौर पर बॉबी देओल के करियर की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन इसे अच्छा मुकाम ‘एनिमल’ से भी मिला। फिल्म में बॉबी देओल अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे। फिल्म में महज 10 मिनट की स्क्रीन टाइमिंग के साथ ही बॉबी ने महफिल लूट ली थी। अब बॉबी देओल बतौर खलनायक साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ में भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों