Saif Attack Investigation: सैफ हमले में नया मोड़, शरीर के घावों और कपड़ों के कट्स का होगा मिलान

safa-al-khana_081d538661df129b5692a8df3f69075c

मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में अब एक नया मोड़ आया है। इन्वेस्टिगेशन के तहत जांच के लिए अभिनेता के खून के नमूने और कपड़े जमा किए गए थे।

पुलिस विभाग में चर्चा ये भी है कि सैफ हमले के समय कुछ और पहने थे और जब वह घर से निकले तो उनके शरीर पर कुछ और था।

हमले के समय करीना घर में हीं मौजूद थीं, लेकिन वह किस वजह से ही घर में रुकीं और सैफ के साथ अस्पताल नहीं गईं, उस ‘वजह’ में ही पूरे मामले की गुत्थी छिपी हुई बताई जा रही है।

एएनआई के पास उपलब्ध आरोपियों की रिमांड कॉपी में बताया गया है कि हमले के वक्त सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा घटना की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ अली खान के खून के नमूने भी लिए गए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों