वाराणसी: लक्ष्मीकुंड में राहुल सेठ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी: लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड में राहुल सेठ (33) की हत्या उसके शरीर पर 12 जगह फोल्डिंग चाकू से वार कर की गई थी। शरीर के बाएं हिस्से में कान के नीचे, फेफड़े, पीठ, जांघ और घुटने पर 11 वार किया गया था। फेफड़े पर चाकू से किया गया वार ही राहुल की मौत का कारण बना। वारदात के दौरान राहुल ने शराब पी रखी हुई थी। यह खुलासा सोमवार को राहुल के पोस्टमार्टम के बाद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को अंत्येष्टि के लिए सौंप दिया गया।
मामला
लक्ष्मीकुंड में शंकर कुमार झा के मकान के तीसरे तल पर मां कुसुम देवी, पत्नी बरखा और दो बेटियों के साथ राहुल सेठ दो साल से किराये पर रहता था। दारानगर स्थित उसका अपना मकान बिक चुका था। राहुल साड़ी की दुकान पर काम करता था। मकान के तीसरे तल पर ही अमेजन में काम करने वाला गुजरात के जामनगर का राजानी रवि योगेश भी किराये पर कमरा ले रखा है।
मकान में किराये पर रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात लगभग 10:30 बजे राहुल अपनी बच्चियों को डांट रहा था। उसी दौरान वह अपनी पत्नी के साथ भी गालीगलौज करने लगा। इसे लेकर राजानी रवि योगेश ने आपत्ति जताई। इस पर राहुल के साथ उसकी कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई।
ताबड़तोड़ वार कर ले राहुल को किया लहूलुहान
इसी बीच राजानी रवि योगेश अपने कमरे से फोल्डिंग चाकू निकाल कर लाया और राहुल पर ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। राहुल की चीख सुनकर उसकी मां और अन्य लोग दौड़े। सभी उसे कौड़िया अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने राहुल की हालत गंभीर देख कर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, स्थानीय लोगों के सहयोग से लक्सा थाने की पुलिस ने राजानी रवि योगेश को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।