हैंडबॉल : विद्यापीठ ने महादेव PG को 15-6 से हराया, नेशनल प्लेयर रेशमा ने 11 गोल दागे

IMG_2345

वाराणसी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रोत्साहन भी दिया गया। सबसे प्रमुख आयोजन अंतर महाविद्यालयीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता थी, जिसमें काशी विद्यापीठ ने महादेव पीजी कॉलेज को 15-6 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। विद्यापीठ की कप्तान रेशमा यादव ने अकेले 11 गोल दागकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

प्रतियोगिता में कुल चार टीमें शामिल थीं और दो दिनों में कुल सात मैच खेले गए। शुरुआत में विद्यापीठ की राष्ट्रीय खिलाड़ी रेशमा, सुमन और गोलकीपर निहारिका ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाफ में रेशमा ने नौ गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई और दूसरे हाफ में दो और गोल करके मैच की सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी बन गईं। महादेव पीजी कॉलेज की टीम ने छह गोल ही किए, जबकि विद्यापीठ की गोलकीपर निहारिका ने विपक्षी टीम के कई गोलों को नाकाम किया।

 

जीत के बाद, जीवनदीप शिक्षण समूह की वाॅइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह और प्राचार्य इंद्रेशचंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्तराखंड में होने वाली 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए वाराणसी की सीनियर और जूनियर महिला टीम की तैयारी भी जोरों पर है।

 

वहीं, यूपी फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 3 की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। सिगरा स्टेडियम में होने वाली इस लीग में विभिन्न टीमों के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। महिला टीम का ट्रायल 18 जनवरी को सिगरा स्टेडियम में होगा।

 

इसके अलावा, बोधा देवी स्मृति जिला सिक्स ए साइड बालिका हॉकी प्रतियोगिता भी 17 जनवरी से परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई, जिसमें चार टीमें राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेल रही हैं।

 

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के रोशन मौर्य ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

 

सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती शिक्षा संस्थान में बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेले गए, जिसमें शास्त्री द्वितीय ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल की।

 

इन प्रतियोगिताओं ने वाराणसी में खेलों की महत्वता को और बढ़ाया और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों