Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास के घर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है

ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट से मिला हिंट
ग्रेट आंध्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने एनबीके सीजन 4 के होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण से बात करते हुए शो में प्रभास की शादी के बारे में हिंट दिया। इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर यही लग रहा है कि प्रभास शादी करने वाले हैं।
फैंस लगाने लगे अपने हिसाब से अंदाजा
फिल्म राजा साब में नजर आएंगे प्रभास
प्रभास आने वाले समय में द राजा साब में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल, संजय दत्त और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा साब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये प्रभास के करियर की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है।