Fateh Review: साइबर क्राइम के मुद्दे को उठाया है लेकिन एक्शन फिल्म बनाने की ख्वाहिश में वह मुद्दा दब गया

क्या है सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की कहानी?
पंजाब के मोंगा में रहने वाला फतेह (सोनू सूद) डेयरी में सुपरवाइजर है। गांव में उसका काफी सम्मान है। उसके पड़ोस में रहने वाली निम्रत (शिव ज्योति राजपूत) एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाती है, लेकिन एक बैक लोन एप का एजेंट बनने के बाद वह तनाव में रहती है। उसने अपने पिंड के कई लोगों को लोन दिलवाया होता है। अब वह अनावश्यक पेनाल्टी और ब्याज का सामना कर रहे हैं, जो उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर रहे हैं।
साइबर क्राइम के मामले को उठाती कमजोर कहानी
अपनी पहली फिल्म के तौर पर सोनू सूद ने विषय अच्छा चुना है। वर्तमान में न जाने कितने लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। यह फिल्म बताती है कि मोबाइल फोन की कमजोरियों के चलते किस प्रकार लालच और हताशा लोगों को डिजिटल शिकारियों के लिए आसान लक्ष्य बनाती है। फिल्म की शुरुआत ही भरपूर एक्शन से होती है।
यह एक्शन सीक्वेंस जॉन विक और किल बिल हालीवुड फिल्मों जैसी क्रूरता को दर्शाते हैं। एक्शन के लिए इमोशन जरूरी होता है। यहां पर एक्शन भरपूर है लेकिन इमोशन की कमी बहुत है। शुरुआत लोन एप से धोखाधड़ी से होती है फिर दिखाया है कि साइबर अपराधी देश भर में लोगों के बैंक खातों को बड़ी संख्या में एकसाथ हैक कर रहे हैं।
हालांकि साइबर पुलिस और सरकार को इससे कोई मतलब ही नहीं है। हमारा नायक अकेले दम पर चाकू, बंदूक, या आसपास की चीजों से अपराधियों की गर्दन, आंखों, गालों, चेहरे, धड़, पैरों, हाथों पर वार करके उन्हें आसानी से मार गिराता है। एक दृश्य में सत्यप्रकाश से निम्रत कहती है कि आप फतेह से माफी मांग लो वह माफ कर देंगे।
बतौर निर्देशक कैसी रही सोनू सूद की शुरुआत?
बतौर निर्देशक यह सोनू सूद की पहली फिल्म है। फिल्म पूरी तरह उनके कंधों पर है। उन्होंने अभिनय के साथ एक्शन को भी बेहतर तरीके से संतुलित करने का प्रयास किया है। हालांकि, अंकुर पजनी के साथ लिखी गई स्क्रीनप्ले के स्तर पर मात खा गए हैं। विजयराज और नसीरूद्दीन अपनी नकारात्मक भूमिका से न्याय करते दिखते हैं। जैकलीन का पात्र पूरी तरह एक्सप्लोर नहीं हुआ है। मिले हुए दृश्यों में वह सहज नजर आई हैं। सहयागी भूमिका में आए कलाकार शिव ज्योति राजपूत, दिब्येंदु भट्टाचार्य पात्र के अनुरूप है।