Sonu Sood: ‘नेशनल हीरो’ बन चुके हैं,करीब 500 बच्चों ने मिलकर सोनू सूद का 410 फीट का कटआउट बनाया है

sonu sood

सोनू सूद ‘नेशनल हीरो’ बन चुके हैं। फैंस उन्हें ‘गरीबों के मसीहा’ और ‘असली हीरो’ जैसे उपनामों से पुकारते हैं। वजह सबको पता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद आधी रात भी हाजिर रहते हैं। अब जब अभिनेता की फिल्म ‘फतेह‘ आ रही है तो उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में सोलापुर में बच्चों ने अभिनेता की फिल्म से उनके लुक का विशालकाय कटआउट बनाया है।

500 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड

सोलापुर के बच्चों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। करीब 500 बच्चों ने मिलकर सोनू सूद का कटआउट बनाया है, जो 410 फीट का है। यह वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की है। अभिनेता का जो कटआउट बनाया गया है, वह उनकी आगामी फिल्म ‘फतेह’ के लुक का है। वे हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।

एनिमल’ की टक्कर का एक्शन 

फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों धमाकेदार हैं। फिलहाल ट्रेलर देखकर तो एक्शन और मारधाड़ के मामले में यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को टक्कर देती दिख रही है।

जैकलीन के साथ जमेगी जोड़ी

सोनू सूद अपनी इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में आगाज कर रहे हैं। फिल्म में वे लीड रोल निभा रहे हैं और साथ ही वे इसके निर्देशन की कमान भी संभाले हुए हैं। सोनू सूद के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। फिलहाल सोनू सूद जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों