पहाड़ी कोरवा समाज की छतकुंवर बनी प्रेरणा: शिक्षिका के रूप में जगा रही शिक्षा की अलख

images (1)

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा समाज की छतकुंवर अब शिक्षा की अलख जगा रही हैं। ग्राम पंचायत करूमौहा के आश्रित ग्राम आंछीमार की निवासी छतकुंवर को जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ योजना के तहत सहायक शिक्षक के रूप में नौकरी दी गई है। वह करतला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला नोनबिर्रा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। एक गरीब परिवार से निकलकर शिक्षिका बनने का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा दी गई इस नियुक्ति के बाद छतकुंवर का कहना है कि वह न केवल अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगी, बल्कि अपने समाज के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगी। छतकुंवर के इस कदम से पहाड़ी कोरवा समाज में शिक्षा का महत्व बढ़ा है, जिससे समाज के अन्य लोग भी शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

छतकुंवर ने अपने पति को भी 12वीं तक की पढ़ाई करवाई, जो आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके थे। आज उनके पति भृत्य के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार खुशहाल है। छतकुंवर का मानना है कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज को विकास की मुख्यधारा में लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों