Pushpa 2 Worldwide Collection: “Pushpa 2 की शानदार कमाई, बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए 13वें दिन विदेशों में मचा दिया धमाल!”

Pushpa-2-Allu-Arjun-1732773581966

Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पा 2 का खुमार सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विश्वभर की ऑडियंस पर चढ़ चुका है। कोई पुष्पाराज के स्टाइल में डायलॉग बोल रहा है, कोई उनकी तरह गेटअप करके रील्स शेयर कर रहा है। फिल्म के गाने भले ही रिलीज के वक्त लोगों को न पसंद आए हो, लेकिन अब वह सबकी जुबान पर है। इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया था।

 

5 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए आज 13 दिन पूरे हो चुके हैं। देश ही नहीं, विदेश में भी फिल्म का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रणबीर कपूर की एनिमल से लेकर शाह रुख खान की जवान जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली पुष्पा 2 (Pushpa 2) के निशाने पर अब प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली-2’ आ गई है। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को धूल चटाने से पुष्पा 2 अभी कितनी पीछे है, चलिए यहां पर देखते हैं आंकड़े: 

पुष्पा 2 ने मंगलवार को दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया?

पुष्पा 2 इंडिया के मुकाबले दुनियाभर में तेज रफ्तार से दौड़ रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। वीकेंड पर गर्दा उड़ाने वाली सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की।

साउथ के बड़े ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के 13वें दिन के आंकड़े शेयर कर दिए हैं। उन्होंने ये आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि ‘पुष्पा: द रूल’ ने रिलीज के 13वें दिन दुनियाभर में तकरीबन  42.63 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1410.38 करोड़ तक पहुंच चुका है।

Photo Credit- X Account 

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी पीछे है पुष्पा 2?

दुनियाभर में पहले दिन 282 करोड़ कमाने वाली पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 134.63 करोड़, तीसरे दिन 159.27 करोड़, चौथे दिन 204.52 करोड़, पांचवें दिन 101.35 करोड़, छठे दिन 80.74 करोड़, सातवें दिन 69.03 करोड़, आठवें दिन 54.09 करोड़, नौवें दिन 49.31 करोड़, 10वें दिन 82.56 करोड़, ग्याहरवें दिन 104.24 करोड़, बाहरवें दिन 45.01 करोड़ का कलेक्शन किया था। 


अपने दूसरे मंगलवार तक 1410 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 प्रभास की फिल्म को मात देने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। विश्वभर में इस फिल्म को बाहुबली 2 को पछाड़ने के लिए महज 400 करोड़ का बिजनेस करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों