Pushpa 2 Worldwide Collection: “Pushpa 2 की शानदार कमाई, बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए 13वें दिन विदेशों में मचा दिया धमाल!”

Pushpa 2 Worldwide Collection: पुष्पा 2 का खुमार सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विश्वभर की ऑडियंस पर चढ़ चुका है। कोई पुष्पाराज के स्टाइल में डायलॉग बोल रहा है, कोई उनकी तरह गेटअप करके रील्स शेयर कर रहा है। फिल्म के गाने भले ही रिलीज के वक्त लोगों को न पसंद आए हो, लेकिन अब वह सबकी जुबान पर है। इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया था।
पुष्पा 2 ने मंगलवार को दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया?
पुष्पा 2 इंडिया के मुकाबले दुनियाभर में तेज रफ्तार से दौड़ रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। वीकेंड पर गर्दा उड़ाने वाली सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की।

Photo Credit- X Account
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी पीछे है पुष्पा 2?
दुनियाभर में पहले दिन 282 करोड़ कमाने वाली पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 134.63 करोड़, तीसरे दिन 159.27 करोड़, चौथे दिन 204.52 करोड़, पांचवें दिन 101.35 करोड़, छठे दिन 80.74 करोड़, सातवें दिन 69.03 करोड़, आठवें दिन 54.09 करोड़, नौवें दिन 49.31 करोड़, 10वें दिन 82.56 करोड़, ग्याहरवें दिन 104.24 करोड़, बाहरवें दिन 45.01 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अपने दूसरे मंगलवार तक 1410 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 प्रभास की फिल्म को मात देने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। विश्वभर में इस फिल्म को बाहुबली 2 को पछाड़ने के लिए महज 400 करोड़ का बिजनेस करना है।