बुलडोजर की कार्रवाई से पीलीभीत में अतिक्रमण हटाया, सब्जी मंडी के दुकानदारों में खलबली

पीलीभीत में मंगलवार को नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाने के लिए सब्जी मंडी में बुलडोजर चलाया। इस अभियान के तहत दुकानों के सामने बने चबूतरे तोड़े गए, जो अवैध रूप से सड़क पर फैलाए गए थे। करीब 10:30 बजे सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी में पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। दुकानदारों ने जैसे ही बुलडोजर देखा, उनकी हलचल बढ़ गई और माहौल गरम हो गया।
नगरपालिका की टीम ने 20 से अधिक दुकानों के चबूतरे तोड़े। ये चबूतरे अतिक्रमण के रूप में सड़क तक फैले हुए थे, जिससे सब्जी मंडी की सड़क संकरी हो गई थी और आवागमन में भारी दिक्कतें उत्पन्न हो रही थीं। दुकानदार अक्सर इन चबूतरों पर अपना सामान रखते थे, जिससे रास्ता और भी अवरुद्ध हो जाता था। इस कार्रवाई से प्रशासन ने अव्यवस्थित अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को साफ करने की कोशिश की।
पुलिस और नगरपालिका की कड़ी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई की गई, जिससे दुकानदारों के बीच खलबली मच गई। हालांकि, नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए की गई है।