शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, 25.70 लाख की ठगी का आरोप

लखनऊ के गोमती नगर थाने में शाइन सिटी कंपनी और इसके डायरेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ 25.70 लाख रुपये की ठगी का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी राम मौर्य ने छह साल पहले जमीन खरीदने के लिए कंपनी से संपर्क किया था। शाइन सिटी के सेल्स एग्जीक्यूटिव अली खान ने उन्हें जमीन में निवेश कर चार गुना मुनाफा कमाने का वादा किया। राम मौर्य अपने साथियों मनोज और प्रवीण के साथ कंपनी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात डायरेक्टर राशिद नसीम और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नाजिम शेख से हुई।
कंपनी ने दावा किया कि वह किसानों से सस्ते दामों पर जमीन खरीदकर उसे प्लॉटिंग के बाद ग्राहकों को बेचती है। ग्राहकों को चार साल में उनकी रकम का चौगुना वापस लौटाने का वादा किया गया। कंपनी का भरोसा जीतने के लिए राशिद ने राम मौर्य को जाली खतौनी भी दिखाई। राम ने एक प्लॉट अपने और दो प्लॉट अपने बेटों अमित व मारुति के नाम पर बुक किए, जिनकी कुल कीमत 25.70 लाख रुपये थी।
समय पूरा होने पर कंपनी ने चेक जारी किए, लेकिन उन्हें बैंक में लगाने से मना कर दिया गया। फरवरी 2020 में पता चला कि डायरेक्टर राशिद नसीम कंपनी बंद कर विदेश भाग चुका है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने राशिद नसीम, अली खान, नाजिम शेख और कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। इस ठगी में कई अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं।