निकिता के खिलाफ बंगलुरू पुलिस का कड़ा कदम, चेतावनी नोटिस के साथ तीन दिन का अल्टीमेटम

देश के चर्चित साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में जाँच को लेकर बंगलुरू पुलिस शुक्रवार को जौनपुर पहुंची। पुलिस ने जौनपुर में डाक बंगले स्थित निकिता के ताऊ के घर और ढालगर टोला स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया। इस नोटिस के माध्यम से निकिता को चेतावनी दी गई है कि वह तीन दिन के भीतर बंगलुरू के मराठल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराए।
पुलिस की टीम कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुँची और नोटिस चस्पा करने के बाद वहां से कोतवाली पहुँची, जहां उन्होंने मामले की तफ्तीश और आगे की कार्रवाई पर विचार किया। इसके बाद, पुलिस ने दीवानी न्यायालय में मुकदमे की पत्रावली का भी अवलोकन किया।
कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि बंगलुरू पुलिस की ओर से यदि निकिता की गिरफ्तारी का आदेश होता है, तो गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। कुल मिलाकर, पुलिस ने इस नोटिस के जरिए निकिता को जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है, और यदि वह समय सीमा के भीतर बंगलुरू पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं होती, तो पुलिस को कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार होगा।
निकिता से इस मामले में पुलिस की पूछताछ अहम है, क्योंकि वह अतुल सुभाष के साथ कथित संबंधों को लेकर चर्चा में रही हैं, और यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में है।