पीआरडी को मिलेगी नई जिम्मेदारी, हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा

बुधवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन के दौरान परेड की सलामी मुख्य अतिथि सीडीओ जयेंद्र कुमार, भा.ज.पा. के जिला मंत्री फतेह बहादुर सिंह, और अजय कुमार उपाध्याय ने ली। परेड में जवानों में जबरदस्त उमंग और उत्साह देखने को मिला, जो इस आयोजन की खासियत थी।
भा.ज.पा. जिलामंत्री फतेह बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले दिनों में पीआरडी का महत्व और बढ़ेगा, और इसलिए जवानों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। अजय कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पीआरडी एक वर्दीधारी फोर्स है, और अनुशासन के साथ काम करने से ही हम समाज और फोर्स में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय प्रताप राव ने पीआरडी की स्थापना और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीआरडी की स्थापना 1948 में हुई थी, और तब से लेकर आज तक ये जवान पुलिस के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवसर पर रस्साकसी और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजयी टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
परेड में पायलट के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवंत कुमार यादव ने कमान संभाली, और परेड कमांडर राज किशोर दुबे, दयाशंकर मौर्या, गुलाम हुसैन और सुषमा देवी के नेतृत्व में परेड कराई गई। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने परेड की प्रशंसा करते हुए सभी बीओ, पीआरडी और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन में अरुण कुमार प्रजापति, अधिवक्ता शेषमणि प्रजापति, मुलायम सिंह यादव, आशुतोष पांडेय, और नर्वदा भी उपस्थित रहे।