पटना में दवा दुकान पर गोलीबारी, रंगदारी मांगने पर अपराधियों ने किया हमला

पटना के अशोक राज पथ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास भोजपुर फार्मा मेडिकल शॉप पर गुरुवार सुबह गोलीबारी की घटना घटी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। तीन अपराधियों ने स्कॉर्पियो में बैठकर दवा दुकानदार शिवम कुमार के साथ पहले धक्का-मुक्की की, फिर गोलीबारी की। गोली दुकान के शटर में लगी, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ। गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना रंगदारी को लेकर हुई। दवा दुकानदार शिवम कुमार को चार दिन पहले फोन पर रंगदारी की धमकी मिली थी, जिसमें पैसे न देने पर ऐसी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इस घटना के बाद दुकान के पास स्थित सीसीटीवी कैमरे में तीन अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई, जिनमें से एक की पहचान आयुष सिन्हा के रूप में की जा रही है।
पीरबहोर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मो. हलीम ने बताया कि अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की की, फिर गोली चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किए हैं। एक व्यक्ति, छोटू, को हिरासत में लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है।
यह घटना पटना के व्यस्ततम इलाके अशोक राज पथ पर हुई है, जहां पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भी स्थित है। सुबह के समय इस तरह की गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई है, और स्थानीय लोग अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।