इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश, 2.04 क्विंटल गांजा और दो तस्कर गिरफ्तार

hb

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.04 क्विंटल (204 किलोग्राम) गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता चौतरवा थाना और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की संयुक्त कार्रवाई में मिली। बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक ट्रक में छुपा कर गांजा बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश (यूपी) ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर चौतरवा थाना और डीआईयू टीम ने मिलकर छापेमारी अभियान चलाया और इस कार्रवाई में सफलता पाई।पुलिस ने चौतरवा के समीप सघन वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें 104 पैकेट गांजा लदे हुए थे। गांजे की कुल मात्रा 204 किलोग्राम थी। गिरफ्तार किए गए तस्करों में एक बादल यादव, जो सिवान जिले का निवासी है, और दूसरा राजू यादव, जो धनहा थाना के दौनहा गांव का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से यह पता चला कि यह तस्करी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गांजा तस्करी के एक और बड़े मामले का खुलासा किया है।

एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि तस्करी में शामिल कई अन्य संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, और उन पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि गांजा तस्करों के लिए यह रूट अभी भी एक ‘सेफ जोन’ बना हुआ है, जिससे इस रूट पर तस्करी की गतिविधियाँ जारी रहती हैं। पुलिस ने गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी है, जो इस तस्करी के गंभीर आयामों को उजागर करता है।इससे पहले भी पुलिस ने गांजा तस्करी के कई मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन तस्करों के लिए यह रूट अब भी सुरक्षित बना हुआ है। एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने यह आश्वासन दिया कि पुलिस आगामी समय में तस्करी के इस रूट पर और कड़ी नजर रखेगी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों