प्रेमी के साथ मिलकर मौसा की हत्या, महिला ने रची खतरनाक योजना

पूर्णिया जिले के ओरलाहा, रघुवंशनगर निवासी और स्थानीय स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत स्व. रामचंद्र साह के पुत्र नंदलाल साह (58) की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना 2 दिसंबर को भागलपुर के पीरपैंती इलाके में घटित हुई, जहां हत्या के बाद उनका शव रसीदपुर बहियार क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है।पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार और एसडीपीओ अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मृतक के बेटे मनीष कुमार भारती के आवेदन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से वैज्ञानिक जांच शुरू की, जिससे घटना की परतें खुलती गईं। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक नंदलाल साह अपनी मुंहबोली भतीजी जूली देवी (24) के प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहे थे। इस वजह से जूली ने अपने प्रेमी मो. मोसद्दीक (19) के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची।
घटना के अनुसार, मृतक की पहचान उनकी बाइक के माध्यम से की गई, जो शव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों को उनके मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जूली देवी स्थानीय छोटी दिलौरी गांव की निवासी है और मो. मोसद्दीक कालीप्रसाद गांव का रहने वाला है।पूछताछ में पता चला कि जूली और मोसद्दीक ने हत्या की योजना इसलिए बनाई क्योंकि नंदलाल साह जूली के प्रेम-प्रसंग में बाधा डाल रहे थे। घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने नंदलाल को बुलाकर रसीदपुर बहियार इलाके में ले जाकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया।पुलिस के अनुसार, वैज्ञानिक साक्ष्य और आरोपियों के बयानों के आधार पर घटना की पुष्टि हुई। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और समाज में रिश्तों की गिरती हुई नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालांकि पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।