संभल हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन का शक, कारतूस की जांच से विदेशी फंडिंग का सुराग

संभल में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूस और खोखे मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह घटना मंगलवार को मोहल्ला कोटगर्वी के टंकी रोड पर सामने आई, जब पुलिस को कूड़े में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी द्वारा निर्मित 9 एमएम का खोखा, एक कारतूस, और अमेरिका निर्मित कारतूस के दो खोखे मिले। इसके अलावा, .32 बोर के दो अन्य खोखे भी मिले। विदेशी निर्मित कारतूसों और खोखों की बरामदगी के बाद, पुलिस ने विदेशी फंडिंग के संभावित लिंक की जांच शुरू कर दी है।पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने बुधवार को एलआईयू (लुकोल इंटेलिजेंस यूनिट) की मदद से मेटल डिटेक्टर से इलाके में सर्च अभियान चलाया, जिसमें नाले और नालियों की भी गहन छानबीन की गई। पालिका कर्मचारियों की मदद से मलबा हटवाया गया, लेकिन इस दिन कुछ खास बरामदगी नहीं हुई।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विदेशी कारतूसों का मिलना चिंता का विषय है, क्योंकि यह हिंसा में इस्तेमाल किए गए थे। 9 एमएम के कारतूस का इस्तेमाल आमतौर पर सुरक्षा बल करते हैं, जबकि यह हथियार आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित होते हैं। इसके अलावा, पुलिस को यह भी संदेह है कि यह हथियार विदेश से लाया गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इन हथियारों और कारतूसों के स्रोत की तलाश कर रही है और जांच के लिए और एजेंसियों की मदद की संभावना भी जताई जा रही है।