Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। दोनों 4 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी, जो अक्किनेनी परिवार के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। हाल में ही अभिनेता ने अपनी शादी की तैयारियों को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने शोभिता के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है।
ओटीटी प्लैटफॉर्म के कार्यक्रम में मिले थे नागा-शोभिता
हाल में ही नागा चैतन्या ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में अपने और शोभिता की पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि उनके एक शो की ओटीटी रिलीज के दौरान, वह पहली बार शोभिता से मिले थे। हालांकि, यह पहली बार में केवल बातचीत तक ही सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।
शोभिता के परिवार वाले नागा को मानते हैं बेटा
नागा चैतन्या ने बताया,”मैं अपने ओटीटी शो के लॉन्च के लिए मुंबई में था। उस दौरान, उनका भी उस प्लेटफॉर्म के लिए एक शो आया था और यह पहली बार था, जब हमने ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बातचीत की।” इसमें आगे जोड़ते हुए उन्होंने अपने होने वाली जीवनसाथी की तारीफ की और कहा कि उन्हें शोभिता और उनके परिवार के बारे में जानकर अच्छा लगा। अभिनेता ने कहा कि शोभिता के परिवार वाले उन्हें अपने बेटे की तरह मानते हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि शोभिता भी उनसे पूरी तरह से मेल खाती है, क्योंकि वह भी परिवार को सबसे ऊपर रखती है।
8 अगस्त को दोनों ने की थी सगाई
इस बातचीत के दौरान जब उनसे उनकी शादी की तैयारियों को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक भव्य, लेकिन निजी सेलिब्रेशन होगा। इस बीच उन्होंने कहा कि उनके अंदर अभी काफी ज्यादा उत्साह और स्वस्थ्य घबराहट भी है। बताते चलें कि जबसे दोनों कलाकार ने शादी की घोषणा की है, तब से इंटरनेट पर रोज नई चर्चा और अटकलें तेज हो जाती हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला करीब दो साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों ने इसे सार्वजनिक रूप से छुपाए रखा, लेकिन आखिरकार 8 अगस्त को एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा कर दी।